Chhattisgarh

चार सालों से नहीं मिला है होनहार खिलाड़ियों को डाइट मनी

खेल एवं युवा कल्याण विभाग धमतरी।

धमतरी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । ओपन खेल स्पर्धा में जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्पर्धा जीतने वाले जिले के होनहार खिलाड़ियों को डाइट मनी देने का प्रावधान है। जिले के ऐसे 135 से अधिक खिलाड़ी पिछले चार सालों से आवेदन कर रहे हैं, लेकिन शासन से बजट उपलब्ध नहीं होने से इन खिलाड़ियों को अब तक डाइट मनी नहीं मिल पाया है, जो चिंता का विषय है। साथ ही इन खिलाड़ियों को डाइट मिलने का इंतजार है, हालांकि खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने खिलाड़ियों का आवेदन शासन को भेज चुके हैं।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार डाइट मनी के लिए जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय ओपन खेल स्पर्धा जीतने वाले खिलाड़ियों ने आवेदन किया है, लेकिन इन खिलाड़ियों को अब तक डाइट मनी प्राप्त नहीं हुआ है, इससे खिलाड़ियों में नाराजगी है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021-22 में 34 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है। वहीं वर्ष 2022-23 में 41 खिलाड़ी, वर्ष 2023-24 में 17 खिलाड़ी और वर्ष 2024-25 में 43 खिलाडियों ने आवेदन किया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से खिलाड़ियों के आवेदनों को शासन को भेज चुके हैं, लेकिन अब तक राशि अप्राप्त है। यह स्थिति पिछले चार सालों से बनी हुई है, इससे शासन के इस योजना को लेकर खिलाड़ियों का विश्वास उठ चुका है। लगातार चार सालों से डाइट मनी का नहीं मिलना खिलाड़ियों की चिंता बढ़ा दी है।

जानकारी के अनुसार शासन से अलग-अलग डाइट मनी निर्धारित है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार डाइट मनी शासन के आदेशानुसार जिलास्तर के खिलाड़ियों को साल में एक बार 1800 रुपये मिलता है। वहीं राज्यस्तर के खिलाड़ी को 2400 रुपये एवं राष्ट्रीयस्तर के खिलाड़ियों को डाइट मनी 3600 रुपये साल में एक बार शासन की ओर से प्रदान किया जाता है। इस स्कीम के लिए सिर्फ ऐसे ही खिलाड़ी पात्रता रखते हैं, जो ओपन खेल स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करके मेडल जीतता है। ऐसे ही जिले के 135 खिलाड़ियों ने डाइट मनी के लिए अलग-अलग वर्षाें में आवेदन किया है, लेकिन अब तक उन्हें हाथ खाली है। आवेदन करने के बाद इन खिलाड़ियों की उम्मीदें अभी भी डाइट मनी पर टिकी हुई है, ताकि इस राशि से खिलाड़ी अपने सेहत के लिए कुछ खर्च कर सके।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top