Uttar Pradesh

विश्व वरिष्ठ दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों ने उठाया लाभ

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाते वरिष्ठ नागरिक
महिला मरीज को जांचते वरिष्ठ होमियोपैथी डॉ हेमंत मोहन

कानपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर बिठूर स्थित आरोहम हैप्पीनेस होम (फॉर सीनियर सिटीजन्स) में गुरुवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में 106 मरीजों ने इसका लाभ उठाया।

आरोहम हैप्पीनेस होम के संस्थापक डॉ उमेश पालीवाल ने बताया कि आज वरिष्ठ नागरिक दिवस है। ऐसे में इस ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए हमारी संस्था की ओर से सबसे बेहतर तोहफा है। जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी लिया है।

इस शिविर में पालीवाल डायग्नोस्ट्क्सि की तरफ से डायबिटीज, एनीमिया, हृदय एवं अन्य जॉंचें की गयी तथा श्री रामलला आरोग्य धाम अस्पताल रावतपुर द्वारा चिकित्सकीय परामर्श के साथ दवाईयां एवं पं0 जवाहरलाल नेहरू राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज कानपुर द्वारा चिकित्सकीय परामर्श के साथ दवाईया वितरित की गयी।

इस शिविर में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने तथा बीमारी से बचने के लिये आहार-विहार व अन्य जानकारी दी गयी।

स्वास्थ्य शिविर में डा पुनीत मिश्रा, डा विकास तिवारी, डा हर्षवर्धन सिंह, डा हेमन्त मोहन, डा उमेश पालीवाल ने सेवायें दी। कार्यक्रम में विशेष सहयोग गुलशन घूपर, मुकेश पालीवाल, रोहित, सुनील पालीवाल, एवं देवेन्द्र सिंह ने दिया।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top