Jharkhand

मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा के एक हजार मीटर में निषेधाज्ञा लागू

विधानसभा की फाइल फोटो

रांची, 21अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 22 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान सुरक्षा कारणों से विधानसभा (नया भवन) के चारों ओर एक हजार मीटर के दायरे में धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ ने गुरुवार को निषेधाज्ञा लागू की है। यह निषेधाज्ञा 22 अगस्त की सुबह आठ बजे से 28 अगस्त की रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा। निषेधाज्ञा के दौरान पांच या उससे ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकेंगे । साथ ही हथियार ,लाठी-डंडा, तीर-धनुष जैसे हथियार लेकर चलने पर पांबदी रहेगी। इसके अलावा धरना, प्रदर्शन, जुलूस या रैली पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है। लाउडस्पीकर या माइक के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगा दी गयी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top