Jharkhand

जनिया मारा जंगल से वन विभाग ने जब्‍त किया 10 ट्रैक्टर कोयला, प्राथमिकी दर्ज

कोयला जप्त करती वन विभाग की टीम
जप्त किया गया कोयला

रामगढ़, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । रजरप्पा थाना क्षेत्र के जंगल में तस्करों पर सीसीएल की कार्रवाई के बाद अब वन विभाग भी सख्ती कर रहा हैै।

कार्रवाई के तहत विभाग के डीएफओ नीतीश कुमार ने जनिया मारा जंगल से 10 ट्रैक्टर अवैध कोयला जब्त किया है। वन विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में सीसीएल के अधिकारियों से मिली सूचना के आधार पर तस्करों पर कार्रवाई शुरू की है।

सबसे पहले उन सभी तस्करों की पहचान की जा रही है, जो इस अवैध कारोबार में शामिल थे। उन गाड़ियों की भी पहचान हो रही है, जिसके नंबर सीसीएल के अधिकारियों की ओर से उपलब्ध कराया गया था। डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान जिन गाड़ियों के बारे में सीसीएल से अवैध कारोबार होने की सूचना मिली थी, वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे। लेकिन जंगल में कोयल का अवैध भंडारण करने के पूरे सबूत मिले हैं। जंगल में एक जगह पर भारी मात्रा में अवैध कोयले का भंडार भी मिला था। यहां तक कि वहां अवैध मुहाने भी खुले हुए थे। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जंगल में बनाए गए अवैध रास्ते को वन विभाग ने काटा

डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के जंगल में कोयला तस्करों की ओर से अवैध तरीके से रास्ता भी बनाया गया था। उसी रास्ते से तस्कर ट्रैक्टर से कोयला लाते थे। साथ ही जिस जगह पर भंडारण किया जा रहा था वहां हाईवा ट्रक जाने का भी रास्ता बनाया गया था। उन सभी अवैध रास्तों को काट दिया गया है, ताकि तस्करों के अवैध कारोबार को रोका जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top