जम्मू, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाणिज्य विभाग ने धन्वंतरि पुस्तकालय के सहयोग से वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ओएनओएस ) विषय पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। धन्वंतरि पुस्तकालय, जम्मू विश्वविद्यालय के पत्रिका अनुभाग की सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष अज़मीत बेगम इस सत्र की संसाधन व्यक्ति थीं।
अज़मीत बेगम ने शोधार्थियों को धन्वंतरि पुस्तकालय में उपलब्ध विभिन्न सेवाओं और ई-संसाधनों के बारे में जानकारी दी ताकि शोधार्थियों को उनकी शोध गतिविधियों में सहायता मिल सके। उन्होंने प्रतिभागियों को शिक्षण, अधिगम और शोध को समर्थन और बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध डिजिटल संसाधनों और सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला से भी परिचित कराया।
सत्र के दौरान शोधार्थियों को वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन पहल की प्रमुख विशेषताओं और सब्सक्राइब्ड ई-संसाधनों तक पहुँच से परिचित कराया गया।
विभागाध्यक्ष प्रो. जीवन ज्योति ने विभाग की शोध-आधारित गतिविधियों को और सुदृढ़ करने के लिए डॉ. विक्रम सिंह साही और अज़मीत बेगम द्वारा की गई इस पहल की सराहना की।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
