Chhattisgarh

अंबिकापुर: बांध में नहाने गए युवक की डूबकर मौत, घंटों तलाशी के बाद भी नहीं मिला शव

बांध में नहाने गए युवक की डूबने से मौत

अंबिकापुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम बंगरकालो जामढोढ़ी निवासी 32 वर्षीय सुलेश मरावी अपने परिजनों के साथ कोटछाल बांध में नहाने गया था, जहां अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में समा गया। परिजनों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए और कुछ ही पलों में युवक आँखों से ओझल हो गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई तैराक किस्म के लोगों ने भी बांध में उतरकर अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। इस बीच सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गौरव कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और भीड़ को नियंत्रित किया।

करीब दो घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की। घंटों तक चला तलाशी अभियान अंधेरा गहराने के बावजूद चलता रहा, लेकिन शव का कोई सुराग नहीं मिल पाया। शाम तक तलाश जारी रखने के बाद अंततः टीम को अभियान रोकना पड़ा।

थाना प्रभारी गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम रात को गांव में ही रुकेगी और शुक्रवार सुबह फिर से बांध में तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Most Popular

To Top