
नई दिल्ली, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोलर मॉड्यूल विनिर्माता कंपनी विक्रम सोलर लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गुरुवार को बोली के अंतिम दिन 54.63 गुना अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक इस आईपीओ को 4,53,61,650 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,47,81,57,740 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। आंकड़ों के अनुसार पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 142.79 गुना का अभिदान मिला है। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 50.90 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 7.65 गुना अभिदान मिला है।
विक्रम सोलर लिमिटेड ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 621 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी के 2,079 करोड़ रुपये के आईपीओ का मूल्य दायरा 315-332 रुपये प्रति शेयर है। यह आईपीओ 1,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों के निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 1.74 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
विक्रम सोलर लिमिटेड कंपनी ने वर्ष 2009 में 12 मेगावाट की स्थापित सौर पीवी मॉड्यूल निर्माण क्षमता के साथ अपना विनिर्माण कार्य शुरू किया था। अब इसकी स्थापित क्षमता बढ़कर 4.50 गीगावाट हो गई है। इसने 19 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए अखिल भारतीय उपस्थिति स्थापित की है। कंपनी के प्रमुख घरेलू ग्राहकों में एनटीपीसी, नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन और गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
