Sports

एसएसबी द्वारा आयोजित अंतर सीमांत खो-खो प्रतियोगिता का हुआ समापन

विजेता ट्रॉफी के साथ लखनऊ एसएसबी के खिलाड़ी

लखीमपुर खीरी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में 18 से 20 अगस्त तक आयोजित अंतर सीमांत खो-खो प्रतियोगिता का रविवार को भव्य समापन हुआ।

समापन समारोह क्षेत्र मुख्यालय एवं तृतीय वाहिनी के परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुष वर्ग में लखनऊ सीमांत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि रानीखेत सीमांत उपविजेता रहा। महिला वर्ग के मुकाबले में गुवाहाटी सीमांत की टीम विजेता बनी और लखनऊ सीमांत को उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा।

कार्यक्रम का संचालन वी. विक्रमण, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी के निर्देशन और पर्यवेक्षण में किया गया। समापन अवसर पर जैज़ बैंड की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सैयद माओज बिन आसिम रहे। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर धीरज कुमार सिंह, एसएसबी कमांडेंट अरुण कुमार वरुण तथा खो-खो फेडरेशन के डायरेक्टर प्रकाश मिश्रा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। खेल भावना और अनुशासन के साथ संपन्न इस प्रतियोगिता ने खिलाड़ियों के उत्साह को नई ऊर्जा प्रदान की।

—————

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top