Uttar Pradesh

मनोज गुप्ता के भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया

गायक मनोज गुप्ता

–श्री राधारमण महाराज मंदिर चौक गंगादास में षष्ठी उत्सव सम्पन्न

प्रयागराज, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रयागराज के चौक गंगादास मोहल्ले में स्थित श्री राधारमण महाराज मंदिर में श्रीकृष्ण जी की षष्ठी का उत्सव आकर्षक झांकियों एव प्रयागराज के प्रासिद्ध गायक मनोज गुप्ता के सुमधुर भजनों के साथ सम्पन्न हुआ।

मंदिर के पुजारी शरद गोस्वामी ने वृहस्पतिवार को बताया कि इस मंदिर की संस्थापक कुसुम बीवी सेठ है। यह मंदिर वृंदावन के श्री राधारमण मंदिर की सेवा द्वारा संचालित है। उन्होंने बताया की यह मंदिर 125 वर्षों से भी ज्यादा पुराना है तथा तब से सारे उत्सव आज तक बड़े धूमधाम से मनाये जाते हैं। जन्माष्टमी से षष्ठी तक ठाकुरजी का अलग-अलग श्रृंगार किया जाता है। आज एक नवीन श्रृंगार गरुड़ध्वज का निर्माण किया गया है।

उन्होंने बताया कि आज की भजन संध्या में प्रयागराज के मशहूर गायक मनोज गुप्ता एवं साथियों ने अपने भजन का शुभारम्भ गणेश वंदना से करते हुए “जय जय राधा रमन हरी बोल“ कीर्तन से प्रारम्भ किया। उसके बाद उन्होंने “किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए जुबाँ पे राधा राधा नाम हो जाए“, “राधा के बिना श्याम आधा“, “राधे-राधे जपा करो“, “राधे तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए“, “मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है“ साहित अनेक भजनों एव “जन्मे है कृष्ण कन्हैया गोकुल में बाजे बधइया“ सहित सोहर और बधाइयों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ सिंथेसाइजर पर रवि बाजपेई, ऑक्टोपैड पर प्रशांत भट्ट तथा ढोलक पर प्रथम भट्ट एवं सहगायकों के रूप में ओमकार दुबे, भोलेनाथ दुबे एवं दीपा ने सुंदर साथ दिया। कार्यक्रम में सौरभ गोस्वामी, शंकर मेहरोत्रा एवं समस्त भक्तों का सहयोग सराहनीय रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top