
कानपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौरंगा गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार दो युवकों (भीम आर्मी के कार्यकर्ता) को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस कंटेनर को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है।
घाटमपुर कस्बे के शिवपुरी पश्चिम का रहने वाले देवेंद्र संखवार (32) और जाजपुर गांव के रहने वाले रविशंकर उर्फ अभिषेक (20) बाईक से जहानाबाद स्थित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे। तभी मुगल रोड पर भदवारा गांव के पास चंदापुर मोड़ पर पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के उपरांत कंटेनर चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देते हुए दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और परिजन पहुंचे और कारवाई की मांग को लेकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही सर्किल फोर्स घाटमपुर सीएचसी पहुंचा। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर आरोपित चालक की तलाश में जुट गई है।
घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने गुरुवार को बताया कि परिजनो को समझाने के साथ दोनो युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
