
रांची, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा है कि आगामी 22 से 28 अगस्त तक चलने वाले झारखंड विधानसभा के पूरक माॅनसून सत्र को ऐतिहासिक बनाने का अवसर है। उन्होंने सत्ताधारी दल से आग्रह किया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव सदन से पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाए।
पांडेय ने कहा कि 22 अगस्त को अनुपूरक बजट पेश होने और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दिए जाने के साथ-साथ 26 अगस्त को किसानों की समस्या और अतिवृष्टि पर चर्चा होगी। ऐसे में सदन को गुरुजी के सम्मान में एकजुट होकर यह प्रस्ताव पारित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन त्याग, संघर्ष और सेवा का प्रतीक रहा है। उन्होंने नशाखोरी और महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन छेड़ा, आदिवासी समाज को शिक्षा और चेतना से जोड़ा एवं झारखंड राज्य निर्माण के आंदोलन को निर्णायक मुकाम तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी उन्होंने जनहित को हमेशा सर्वोपरि रखा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
