Jammu & Kashmir

जम्मू ईस्ट के विधायक युधवीर सेठी ने किया जनदरबार, नागरिकों की समस्याओं को सुना

जम्मू ईस्ट के विधायक युधवीर सेठी ने किया जनदरबार, नागरिकों की समस्याओं को सुना

जम्मू, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जम्मू ईस्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक युधवीर सेठी ने वीरवार को पं. प्रेमनाथ डोगरा भवन, कच्ची छावनी में जनदरबार आयोजित कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता रमन शर्मा, बाजलता मंडल अध्यक्ष शिव शर्मा, जम्मू ईस्ट मंडल अध्यक्ष आदर्श जठियार, अनुराधा शर्मा, राजिंदर टिक्कू, सुरेश सरगोटरा और हरविंदर सिंह भी मौजूद रहे। जनदरबार में विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में लोग पहुँचे और विधायक से सीधे संवाद कर अपनी समस्याएँ साझा कीं। नागरिकों ने बिजली-पानी की आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएँ और नागरिक सुविधाओं से संबंधित मुद्दे उठाए। बाज़ार संघों, मोहल्ला समितियों और युवा संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने भी अपनी मांगें रखीं।

विधायक ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के साथ सीधा संवाद लोकतंत्र का महत्वपूर्ण आधार है, जो जनता और सरकार के बीच की खाई को पाटता है। सेठी ने भाजपा की पारदर्शी व जवाबदेह शासन व्यवस्था की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि जम्मू ईस्ट में बीते वर्षों में अनेक विकास कार्य हुए हैं और आने वाले समय में शहरी ढाँचे, स्वास्थ्य सेवाओं और युवा कल्याण से जुड़े और प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे।

उन्होंने नागरिकों से सामुदायिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए जनता का सहयोग बेहद आवश्यक है। कार्यक्रम में उठाए गए मुद्दों पर शीघ्र फॉलो-अप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे जनदरबार से प्रतिनिधियों व जनता के बीच विश्वास का रिश्ता और मजबूत होता है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top