

कानपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । यह जीवन तभी सार्थक होगा जब आप ईश्वर से जुड़ेगे। आकर्षयति इति कृष्णः अर्थात जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करे वह कृष्ण है। इसीलिए कृष्ण का न केवल स्वरूप आकर्षक है, बल्कि उनका स्वभाव भी मनोहारी है। भगवान कृष्ण के जीवन की प्रत्येक घटना वन्दनीय व चिन्तनीय है। यह बातें गुरुवार को कथा वाचिका कृति त्रिपाठी ने कही।
बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज, बेनाझाबर में श्री कृष्ण षष्ठी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कथा वाचिका कृति त्रिपाठी पहुंची। उन्होंने अपने उद्बोधन में भगवान कृष्ण के बालपन की अनेक लीलाओं को सुनाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया।
विद्यालय की उप प्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव ने उनका स्वागत करते हुए लोगों से उनका परिचय कराया। प्राइमरी विभाग की कोआर्डिनेटर शालिनी सिंह ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कक्षा प्रथम, द्वितीय व तृतीय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, शैली गुप्ता (कक्षा- दशम) ने श्री कृष्ण भक्ति गीत, प्रिन्स यादव (कक्षा अष्टम) ने हिन्दी में व रक्षिता गुप्ता (कक्षा-अष्टम) ने आंग्लभाषा में अपनी विचार अभिव्यक्ति, कक्षा द्वितीय के छात्र/छात्राओं ने लघुनाटिका, प्रज्ज्वल (कक्षा प्रथम) ने कविता पाठ एवं कक्षा द्वादश की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की। भगवान कृष्ण की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष पं रमाकान्त मिश्र, प्रबन्धक आदित्य शंकर वाजपेयी, प्रधानाचार्य वृजमोहन कुमार सिंह, समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्रायें आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
