HimachalPradesh

भारी भूस्खलन से जोगीवाड़ा के पास पूरी तरह से बह गया मैक्लोडगंज खड़ा डंडा रोड़

धर्मशाला, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । पर्यटन नगरी धर्मशाला से मैक्लोडगंज को जोड़ने वाला खड़ा डंडा मार्ग भारी भूस्खलन से जोगीवाड़ा के पास पूरी तरह से बह गया है। अब उक्त रास्ते में वाहन तो दूर लोगों को पैदल चलना भी आफत बना हुआ है। ऐसे में लोग व बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर भूस्खलन में सड़क के कोने से निकलने का प्रयास कर रहे थे, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बची है। इसे देखते हुए अब वीरवार को स्थानीय लोगों ने खुद ही पैदल मार्ग बनाए जाने का जिम्मा संभाला लिया।

स्थानीय लोगों ने मिलकर पहाड़ी की तरफ हल्की खुदाई करते हुए राहगीरों व पर्यटकों को पैदल आवाजाही के लिए मार्ग तैयार कर लिया है। जिससे लोग भारी भूस्खलन के बावजूद मौसम साफ होने पर आवाजाही कर पा रहे हैं। हालांकि अब मार्ग को पैदल व वाहनों के लिए स्थाई रूप से खुलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। जोगीवाड़ी के जंगल में भारी भूस्खलन व भूमि धसांव से समस्त हिस्सा निचे तक पूरी तरह से बह गया है।

उधर, इस संबंध में एसडीएम धर्मशाला मोहित रत्न ने बताया कि धर्मशाला-मैक्लोडगंज खडा डंडा मार्ग पूरी तरह से बह गया है, जिसे दुरूस्त किए जाने के लिए समय लगेगा। इसमें लोगों को पैदल आवाजाही करने के लिए डीसी कांगड़ा आवास की तरफ से ऊपर के वन क्षेत्र से रास्ता बनाए जाने की हिदायत दी गई है, जिसे लेकर संबंधित विभाग व अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top