Assam

कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले, गुवाहाटी को मिला नया आईआईएम, महाराज पृथु के नाम पर फ्लाईओवर

असम कैबिनेट की बैठक।

गुवाहाटी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में गुरुवार को स्टेट गेस्ट हाउस नं.1, कोईनाधरा में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।

मंत्रिमंडल ने जीएनबी रोड स्थित दिघली पुखुरी से नूनमाटी तक बन रहे चार लेन के फ्लाईओवर (एलीवेटेड कॉरिडोर) का नाम ऐतिहासिक व्यक्तित्व महाराज पृथु के नाम पर “महाराज पृथु फ्लाईओवर” रखने को मंजूरी दी। सरकार का मानना है कि यह नामकरण असम की आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक होगा।

कैबिनेट ने गुवाहाटी में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) की स्थापना की घोषणा के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। यह दूरदर्शी कदम उच्च शिक्षा और शोध को मजबूत करने के साथ ही पूर्वोत्तर के युवाओं के लिए नए अवसर और संभावनाओं का द्वार खोलेगा।

बैठक में नगालैंड सरकार और असम सरकार के पर्यावरण एवं वन विभाग को भी धन्यवाद् दिया गया जिन्होंने उरियामघाट स्थित रेंगमा रिजर्व फॉरेस्ट से अतिक्रमण हटाने का अभियान सफलतापूर्वक चलाया। कैबिनेट ने निर्णय लिया कि 23 अगस्त से इस क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिसमें दोनों राज्यों की संयुक्त भागीदारी होगी। इस कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री चंद्रमोहन पटवारी उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि आधार नामांकन पर भी मंत्रिमंडल ने नया एसओपी लागू करने का फैसला किया। अब 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगों के लिए आधार नामांकन पर विशेष नियंत्रण रहेगा, ताकि घुसपैठिये धोखे से आधार कार्ड न बनवा सकें। जिलाधिकारियों को केवल दुर्लभ परिस्थितियों में ही अनुमति देने का अधिकार होगा। हालांकि एससी, एसटी और चाय बागान समुदायों के लिए एक वर्ष तक यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा और इन समुदायों के छूटे हुए लोगों का नामांकन एक वर्ष के भीतर पूरा किया जाएगा।

इसके अलावा, कैबिनेट ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वीकृत 3,14,773 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम को मंजूरी दी।

शिक्षा के क्षेत्र में, मंत्रिमंडल ने टाटा समूह की नेल्को लिमिटेड को ‘समग्र शिक्षा अक्सोम’ का रणनीतिक साझेदार नियुक्त किया है। इसके तहत असम में 50 हब और 500 स्पोक्स मॉडल पर स्किल एजुकेशन लागू किया जाएगा। पहले चरण में 10 हब और 70 स्पोक्स स्कूल शुरू होंगे। इस मॉडल में हब और स्पोक स्कूलों को टाटा नेल्को की सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा से जोड़ा जाएगा। हब स्कूलों में 10 आधुनिक ट्रेड और दो प्रशिक्षक होंगे, जबकि स्पोक स्कूलों में दो ट्रेड और दो प्रशिक्षक उपलब्ध रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top