

पूर्णिया, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में
मधुबनी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी कर रहे तीन वाहनों को जप्त कर लिया। इस दौरान पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बादशाह अली पिता मो. अब्दुल हक, निवासी समसी थाना रातुआ, जिला मालदा (प. बंगाल), मो. अख्तर पिता नोमान अली, निवासी तीनपनिया, थाना कोढा, जिला कटिहार, नरूला हक पिता आताउर रहमान, निवासी सिमरिया वार्ड संख्या 3, थाना कोढा, जिला कटिहार और मो. शफीक पिता मो. कलाम, निवासी सिमरिया वार्ड संख्या 5, थाना कोढा, जिला कटिहार के रूप में की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर मवेशियों को गैरकानूनी तरीके से बंगाल की ओर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही मधुबनी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में छापेमारी की और तीन गाड़ियों के साथ चारों तस्करों को पकड़ लिया।
फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह का नेटवर्क किन-किन जिलों और राज्यों तक फैला हुआ है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
