द्रास, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, राष्ट्रीय कैडेट कोर (डीजीएनसीसी) के महानिदेशक, मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली, वीएसएम, एडीजी जेके एंड एल निदेशालय के साथ 20 अगस्त 2025 को 2 लद्दाख बटालियन एनसीसी, कारगिल का दौरा किया। यह यात्रा विशेष महत्व रखती है क्योंकि 2 लद्दाख बटालियन एनसीसी की स्थापना के बाद जनरल ऑफिसर की यह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की पहली यात्रा थी।
इस दिन की शुरुआत कारगिल युद्ध स्मारक, द्रास में आयोजित एक भव्य पुष्पांजलि समारोह के साथ हुई, जहाँ लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में 2 लद्दाख बटालियन, एनसीसी के नवगठित एनसीसी कैडेटों द्वारा शहीद नायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए शस्त्रों की औपचारिक प्रस्तुति के उच्च स्तर की विशेषता थी।
उन्होंने आगे बताया कि भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप, एनसीसी पाठ्यक्रम में हाल ही में संशोधन किया गया है जिसमें ड्रोन और कौशल आधारित प्रशिक्षण को शामिल किया गया है।
उन्होंने कैडेटों से आग्रह किया कि वे अपनी रुचि के अनुसार क्षेत्र चुनें और असफलता से न डरें। सभी को अपने स्वास्थ्य को उचित महत्व देते हुए हमेशा फिट रहना चाहिए और राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि ये सभी राष्ट्रीय गौरव हैं। उत्कृष्ट एनसीसी कैडेटों, एएनओ और पीआई स्टाफ को एनसीसी गतिविधियों, खेलों में उनकी उपलब्धियों और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
