Jammu & Kashmir

भाजपा ने कश्मीर में जनता का विश्वास अर्जित किया है -अशोक कौल

भाजपा ने कश्मीर में जनता का विश्वास अर्जित किया है -अशोक कौल

श्रीनगर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने श्रीनगर के चर्च लेन में अनंतनाग और शोपियां जिलों के पदाधिकारियों की दो बैठकों की अध्यक्षता की। जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव अनवर खान, सचिव मुदासिर वानी और आरिफ राजा, अनंतनाग के जिला अध्यक्ष राकेश कौल और शोपियां के जिला अध्यक्ष राजा वसीम कुंडलन सहित जिले की पूरी टीम बैठक में शामिल हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने दोनों जिलों में जमीनी स्तर पर संगठनात्मक मजबूती की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी पिछले विधानसभा चुनावों में दोनों जिलों के साथ-साथ पूरी कश्मीर घाटी में आम लोगों का विश्वास और सम्मानजनक समर्थन हासिल करने में सफल रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक और जन-केंद्रित शासन की हर तरफ सराहना हुई है लेकिन पार्टी पदाधिकारियों की यह प्रमुख ज़िम्मेदारी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि इन जन-केंद्रित योजनाओं का लाभ क्षेत्र के दूर-दराज़ के इलाकों में भी वास्तविक ज़रूरतमंद लोगों तक पहुँचे।

उन्होंने पार्टी नेताओं की ज़िम्मेदारी पर ज़ोर दिया कि वे भाजपा की नीतियों और विचारधारा से खुद को परिचित करें और उसे जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचाएँ।

अनवर ख़ान ने पार्टी नेताओं से जनता और संगठन के लिए काम करने में ज़्यादा से ज़्यादा समय लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जनता की नज़रों में उनके काम उनकी बातों से ज़्यादा प्रभावशाली होंगे। उन्होंने नेताओं से ज़मीनी स्तर पर लोगों से जुड़े रहने को कहा।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top