CRIME

अंडाल स्टेशन से हथियार तस्कर गिरफ्तार, दस अवैध पिस्तौल बरामद

गिरफ्तार तस्कर

कोलकाता, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए बर्दवान जिले के अंडाल रेलवे स्टेशन से एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को धर दबोचा। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बिहार के बांका जनपद निवासी अशरफुल अंसारी उर्फ चना (40) के रूप में हुई है।

एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने गुरुवार शाम बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 10 सिंगल शटर पाइपगन बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपित अवैध हथियारों की सप्लाई करता है और सौदेबाजी के लिए बंगाल पहुंचा था।

गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ अंडाल जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस बाबत एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने कहा कि पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार किसे साैंपना था और इस गिरोह के अन्य सदस्य कहां सक्रिय हैं।

जांच एजेंसियों का मानना है कि बिहार से पश्चिम बंगाल में हथियारों की तस्करी करने वाले नेटवर्क को तोड़ने के लिए यह गिरफ्तारी बेहद अहम कड़ी साबित हो सकती है। ————————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top