
काठमांडू, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल में धर्म परिवर्तन और अवैध रूप से धर्म प्रचार करने के आरोप में पुलिस ने इंडोनेशिया की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनको इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया है, जहां से कानूनी प्रतिक्रिया के तहत तीनों महिलाओं को नेपाल से निर्वासित किया जाएगा।
नेपाल पुलिस काठमांडू प्रभाग के प्रवक्ता अपील राज बोहरा ने बताया कि काठमांडू के एक गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों को कुरान पढ़ाने और गैर कानूनी ढंग से धर्म प्रचार करने तथा धर्म परिवर्तन का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि हॉस्टल में करीब पचास लड़कियां रह रही थी, जिनमें अधिकांश हिन्दू थी। इनके बीच में कुरान पढ़ाना और उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने का काम कर रही थी।
नेपाल के इमिग्रेशन विभाग के महानिदेशक रामचंद्र तिवारी ने बताया कि देश के कानून के मुताबिक किसी भी प्रयोजन से नेपाल आने वाले विदेशी नागरिक धर्म प्रचार या धर्म परिवर्तन के काम में लगने पर कानूनी प्रतिबंध है। उनके मुताबिक नेपाल पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई इंडोनेशिया की तीनों महिला किसी अन्य प्रयोजन के नाम पर नेपाल आई थी और उन्हें धर्म प्रचार करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
तिवारी के मुताबिक गिरफ्तार कर इमिग्रेशन के हवाले की गई इन महिलाओं में एक टूरिस्ट वीजा पर तथा दो स्टूडेंट वीजा पर नेपाल आई थी। इस समय इन तीनों को इमिग्रेशन के ही हिरासत में रखा गया है। महानिदेशक रामचंद्र तिवारी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इन्हें जल्द ही नेपाल से डिपोर्ट किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
