
जयपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर। आमजन को जाम से बचाने के लिए शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए जयपुर में 150 नए बस शेल्टर बनाए जाएंगे। वहीं आगामी दिनों में शहर में 300 ई बसों का संचालन किया जाएगा। बसों के संचालन को लेकर जेसीटीएसएल ने जेडीए ने 45 हजार स्क्वायर मीटर भूमि मांगी। इसके अलावा सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए चौराहों, तिराहों सहित अन्य जगहों पर सुधारीकरण कार्य करवाए जाएंगे। गुरुवार को जेडीए में आयोजित ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक कई अहम फैसले लिए गए।
जेसीटीएसएल द्वारा वर्तमान में 200 सिटी बसों का 28 मार्गो पर संचालन किया जा रहा है। जयपुर शहर में यात्रियों की सुविधा के लिए जेसीटीएसएल के 143 बस शैल्टर्स हैं। जेसीटीएसएल को नवीन प्राप्त होने वाली 430 (150 ई-बसें एवं 280 सी.एन.जी.) बसों के लिए वर्तमान संचालित 28 मार्गो के साथ-साथ 16 नवीन मार्गो पर बसों का संचालन किया जाना प्रस्तावित है। इस प्रकार कुल 44 मार्गो पर यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में जेसीटीएसलएल के 143 बस शैल्टर्स के अतिरिक्त 150 नवीन बस शैल्टर्स का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। पब्लिक युटिलिटी को ध्यान में रखकर नवीन बस शैल्टर्स के स्थान चिन्हिकरण के लिए परिवहन विभाग, नगर निगम, जेसीटीएसएल एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात) के द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे करवाया जाना प्रस्तावित है। नवीन आगारों के लिए होगा भूमि का आवंटन पीएम ई बस योजना में जेसीटीएसएल को 300 अतिरिक्त इलेक्ट्रिक बसें प्राप्त होना प्रस्तावित है। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार इलेक्ट्रिक बस संचालन के लिए प्रति बस 150 स्क्वायर मीटर भूमि आवश्यक हैं। इस आधार पर 300 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए जेसीटीएसएल को जयपुर शहर में 45 हजार स्क्वायर मीटर भूमि की आवश्यकता है।
लम्बे समय से उपयोग नहीं किए जाने से खस्ताहाल यादगार फुट अंडर ब्रिज की मरम्मत करवाई जाएगी ताकि आमजन आसानी से सड़क पार कर सके। फुट अंडर ब्रिज में लाइट लगाने के साथ अन्य काम करवाएंगे जाएंगे। इसके अलावा यातायात सुधार के लिए जयपुर शहर में कई अन्य काम भी करवाए जाएंगे। शहर की चौड़ी सड़कों पर फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। बच्चों और महिलाओं के साथ-साथ दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए शहर में कई जगह फुटपाथ बनाए जाएंगे। गोपालपुरा पुलिया, सोडाला , दुर्गापुरा,हीरापुरा, टेगोर नगर और कालवाड़ रोड बाइपास टी जंक्शन पर यातायात सुधार को लेकर काम करवाएग जाएंगे। महेश नगर, देवी नगर,किंग्स रोड, शांति नगर और गैस गोदाम रोड पर डिवाइडर बनाए जाएंगे।
बीआरटीएस कोरिडोर से हटाई लोहे की जालियां लगेगी जवाहर नगर बाइपास पर
आवागमन को बेहत्तर बनाने के लिए सीकर और न्यू सांगानेर रोड स्थित बीआरटीएस कोरिडोर को हटाने का सिलसिला जारी है। कोरिडोर से हटाई जा रही लोहे की जालियों को जवाहर नगर बाइपास पर लगाया जाएगा। ताकि सड़क हादसों पर लगाम लग सके। इसके अलावा गलत दिशा (रोंग साइड) वाहनों पर नियंत्रण के लिए वन-वे स्पाइक स्ट्रिप का प्रायोगिक परीक्षण किया जाएगा। वहीं अपेक्स सर्किल से लेकर श्मशान घाट तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाना, दुर्गापुरा पुलिया, गोपालपुरा पुलिया के नीचे की सडक की चौड़ाई बढ़ाना,दुर्गापुरा तिराहे से महारानी फार्म तक सड़क मार्ग को अतिक्रमण मुक्त बनाना, गोपालपुरा बाईपास पर लोहे की जाली लगवाया जाना, मीणा चौक पर हाईमास्क लाइट लगवाया जाना, भरत अपार्टमेंट से गांधी पथ, गांधीपथ पुलिया, बैंक चौराहे की तरफ एवं विजय द्वार के सामने गांधी पथ पर प्लास्टिक के अल्ट्रा फ्लैक्स पोस्ट लगवाना, गौरव टावर के सामने लगे डिवाइडर की ऊंचाई को बढाया जाना, सिंधी कैम्प, रेलवे स्टेशन और खासाकोठी पर भूमिगत पदमार्ग और पंत कृषि भवन के सामने ट्रेफिक सिग्नल लाइट लगवाने सहित अन्य काम करवाए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
