
राजगढ़, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुलखेड़ी जोड़ के समीप से स्कूटी सवार महिला को पकड़ा और डिग्गी से 7.89 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत 24 हजार रुपए बताई गई है। पूछताछ पर आरोपित महिला ने नशे के कारोबार में शामिल दो महिलाएं सहित तीन के नाम उजागर किए। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। थानाप्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात गुलखेड़ी जोड़ से घेराबंदी कर स्कूटी सवार 28 वर्षीय चंदा पत्नी गोतम सांसी को पकड़ा। पुलिस ने आरोपित महिला के कब्जे से 24 हजार रुपए कीमती 7.89 ग्राम स्मैक व 60 हजार रुपए कीमती स्कूटी जब्त की।
पूछताछ पर महिला ने दो महिला और एक पुरुष का नाम उजागर किया, जिनमें शोभा (40)पत्नी सुधीर सांसी, रेखाबाई(45)पत्नी मुकेश सिसोदिया और संतोष (36) पुत्र हजारीलाल सिसोदिया सर्वनिवासी गुलखेड़ी शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से इलेक्ट्राॅनिक तोल कांटा, यूपीआई बार कोड, इंजेक्शन, सिरिंज, कांच की शीशी, प्लास्टिक कवर, सफेद कागज के टुकड़े, पारदर्शी पाॅलिथिन, चम्मच सहित अन्य नशे में उपयोगी सामान जब्त किया।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा, एसआई आरपी.मिश्रा, हुकुमसिंह कांकरवाल, एएसआई मांगीलाल शिवहरे, प्रआर.धनसिंह, रामनारायण जाटिया, राहुल राज, आर.कपिल अटारिया, महेश, दुष्यंत जाट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
