
मन्दसौर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । एक तरफ जहां बारिश कहर बरपा रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ जगह अभी भी बारिश का इंतजार किया जा रहा है। बारिश की लम्बी खेंच से किसान, व्यापारी, आमजन सभी परेशान है। मन्नतों व प्रार्थनाओं का दौर जारी है। मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने वार्ड क्र. 26 के नागरिकों के साथ मुक्तिधाम में बुधवार की रात्रि काल भैरव के समक्ष तांत्रिक क्रिया करते हुए दो व्यक्तियों ने नग्न होकर गधे पर बैठकर बुआई करवाई तथा भगवान से अंचल में अच्छी बारिश की कामना की थी।
गुरूवार को चन्द्रपुरा गांव के मुखिया सोहनसिंह भदौरिया व क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्रसिंह गोस्वामी ने बताया कि भारतीय संस्कृति में तांत्रिक क्रियाओं का महत्व अनादि काल से रहा है और सच्चे मन और अच्छे उद्देश्य के लिए कोई तांत्रिक क्रिया की जाती है तो वह जरूर सफल होती है। अल्प वर्षा की स्थिति में पुराने लोग एवं ग्रामीण जन गधे पर बैठकर तांत्रिक क्रिया के माध्यम से भगवान इन्द्र को प्रसन्न करने की परम्परा वर्षों पुरानी है। जिसके चलते उनके द्वारा भी आमजन के हित में यह क्रिया की गई। ऐसी तांत्रिक क्रिया पूर्व में भी की जा चुकी है इस क्रिया करने के बाद मंदसौर में पर्याप्त बारिश हुई है। इस बार भी उम्मीद है कि इंद्रदेव प्रसन्न होंगे व मंदसौर व अंचल में झमाझम बारिश होगी।
इस अवसर पर चन्द्रपुरा गांव के मुखिया व शनि मंदिर समिति अध्यक्ष सोहनसिंह भदौरिया, क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्रसिंह गोस्वामी, दुलीचंद माली, गोपाल, दिनेश गोस्वामी, राजेश गोस्वामी, मांगीलाल आदि उपस्थित रहे।
अच्छी वर्षा की कामना को लेकर 23 अगस्त को बड़े बालाजी मंदिर में होगी महाआरती
पुराना बस स्टेण्ड स्थित अतिप्राचीन एवं चमत्कारी श्री बड़े बालाजी मंदिर पर अंचल में अच्छी बारिश की कामना को लेकर 23 अगस्त, शनिवार को संध्या 7 बजे महाआरती की जाएगी व 151 किलो खिचड़ी प्रसाद वितरित किया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि बारिश की लम्बी खेंच की वजह से किसान, व्यापारी, आमजन सभी परेशान है। भगवान बालाजी को प्रसन्न करने व अच्छी वर्षा की कामना को लेकर नागदा मेनारिया परिवार दलौदा वालों की ओर से 23 अगस्त को भव्य महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
