
हिसार, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हांसी शहर पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान हांसी की अंबेडकर कॉलोनी निवासी सोनू के रूप में हुई है। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सदानंद ने बताया कि आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भड़काऊ पोस्ट कर दी थी। इस पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने चेताया कि भविष्य में भी भड़काऊ पाेस्ट डालने व माहाैल खराब करने वालाें के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
