Haryana

शटल मास्टर बैडमिंटन एकेडमी के खिलाड़ी समर्थ ने राज्य स्तर पर जीता गोल्ड मेडल

गोल्ड मैडल जीतने वाला समर्थ अपने कोच साहिल थरेजा के साथ।

हिसार, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हाल में रोहतक में हुई हरियाणा राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्थानीय शटल मास्टर बैडमिंटन एकेडमी के खिलाड़ी समर्थ ने अंडर-15 डबल में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर अपना व एकेडमी का नाम रोशन किया है। कोच साहिल थरेजा ने गुरुवार काे बताया कि एकेडमी के सभी खिलाड़ी समय-समय पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मेडलों की बौछार करते रहते हैं। अब समर्थ ने अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल जीतने में कामयाबी पाई। समर्थ अब नेशनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगा। कोच साहिल थरेजा ने समर्थ के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top