CRIME

सिरसा: नशीली दवा मिलने पर मेडिकल स्टोर सील

मेडिकल को सील करते हुए पुलिस व ड्रग कंट्रोलर

सिरसा, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने मेडिकल नशे पर अंकुश लगाने व जीवन रक्षक दवाइयों की आड़ में कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कालांवाली क्षेत्र में नशीली दवा मिलने पर एक मेडिकल स्टोर को सील किया है। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कालांवाली के एक मेडिकल स्टोर पर नशीली दवा बेची जा रही हैं, जिस पर पुलिस ने औषधि विभाग से संपर्क किया और ड्रग कंट्रोलर केशव वशिष्ठ को साथ लेकर मेडिकल स्टोर पर रेड की।

इस दौरान मेडिकल स्टोर से नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाएं मिली जिस पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने गुरुवार को बताया कि हर्ष मेडिकल स्टोर से नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाईयां मिली। संचालक को वैध बिल दिखाने को कहा गया लेकिन वह कोई बिल पेश नहीं कर पाया जिस पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर की आड़ में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस द्वारा निरंतर मेडिकल एसोसिएशन एवं दवा विक्रेताओं से संपर्क कर उन्हें पुलिस का सहयोग करने को कहा जा रहा है ताकि दवा विक्रेता नशीली गोलियों को बिना किसी डाक्टरी सलाह एवं पर्ची के किसी को भी न दें। इसके अलावा कई नशीली गोलियां एन.डी.पी.एस. एक्ट में नहीं आतीं इसलिए इन गोलियां का अक्सर नशे में प्रयोग हो रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top