
नई दिल्ली, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फ़ोन किया और उनके साथ यूक्रेन और पश्चिम एशिया क्षेत्र में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए चल रहे प्रयासों पर विचार विमर्श किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, राष्ट्रपति मैक्रों ने श्री माेदी के साथ वाशिंगटन में यूरोप, अमेरिका और यूक्रेन के नेताओं के बीच हाल ही में हुई बैठकों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने गाजा की स्थिति पर भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानमंत्री मोदी ने इन संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान और शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार नेताओं ने व्यापार, रक्षा, असैन्य परमाणु सहयोग, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा के क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय सहयोग एजेंडे में प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने और 2026 को ‘नवान्वेषण वर्ष’ के रूप में मनाने की संयुक्त प्रतिबद्धता दोहराई।
राष्ट्रपति मैक्रों ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र संपन्न करने के लिए भी समर्थन व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने सभी द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की।
माना जाता है कि श्री मैक्राें ने अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप द्वारा यूक्रेन रूस संघर्ष रुकवाने के लिए किये जा रहे प्रयासाें काे लेकर एक रुख तय करने के क्रम में ये प्रधानमंत्री माेदी ने बात की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
