HimachalPradesh

मुख्यमंत्री की घोषणाओं से सरकाघाट की जनता निराश झुनझुना थमा गए सीएम: मनीष कंवर

मंडी में पत्रकारों से बता करते हुए मनीष कंवर।

मंडी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के सरकाघाट दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता एडवोकेट मनीष कंवर ने गहरा असंतोष जताया है। उन्होंने इस दौरे को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकाघाट की जनता को विकास की सौगात देने के बजाय खोखली घोषणाओं का झुनझुना थमा दिया है।

मनीष कंवर ने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि सरकाघाट में इंजीनियरिंग कॉलेज की घोषणा की जाएगी, परंतु इसके विपरीत भद्रोता क्षेत्र में प्रस्तावित पॉलिटेक्निक कॉलेज को ही बंद कर दिया गया, जो पूर्व की जयराम ठाकुर सरकार की देन था। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक शाखा की घोषणा मात्र एक औपचारिकता है, जिसका आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है और न ही इसके लिए कोई बजट प्रावधान किया गया है। सरकाघाट अस्पताल का रुका हुआ कार्य अभी भी अधर में लटका है, जबकि अस्पताल की क्षमता 100 से बढ़ाकर 150 बेड करने की घोषणा तो पहले ही स्वीकृत हो चुकी थी। उन्होंने बस अड्डे और पार्किंग की घोषणा को भी कागजी करार दिया, क्योंकि ना तो इसके लिए बजट आवंटित हुआ है और न ही कोई खाका तैयार है।

कांग्रेस नेता पवन ठाकुर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि या तो वे स्थानीय समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत नहीं करा पाए या मुख्यमंत्री ने जानबूझकर उन्हें अनदेखा किया। भाजपा प्रवक्ता ने स्वतंत्रता दिवस आयोजन को लेकर सरकाघाट स्कूल मैदान में फैलाई गई बजरी पर भी कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि इससे खिलाड़ियों व आम नागरिकों को भारी असुविधा हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मैदान को शीघ्र खेलने योग्य नहीं बनाया गया, तो भाजपा जन आंदोलन शुरू करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top