HimachalPradesh

सड़क हादसे में नाहन युवक की मौत

नाहन, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । नाहन शहर के चिड़ावली क्षेत्र से एक दुखद हादसा सामने आया है। यहां के निवासी 26 वर्षीय नानू उर्फ़ जावेद पुत्र लियाकत अली की बुधवार बीती शाम एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नानू शिमला में सैलून का व्यवसाय करता था और बुधवार को चंडीगढ़-मोहाली अपनी दुकान के लिए सामान लेने गया हुआ था। लौटते समय जब वह बुलेट बाइक से नाहन आ रहा था, तभी रास्ते में एक तेज़ रफ्तार गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तत्काल अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। नानू की शादी को अभी केवल पांच महीने ही हुए थे। नई ज़िंदगी की शुरुआत ही हुई थी कि यह अचानक आई दुर्घटना सब कुछ छीन ले गई।

घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी, माता-पिता और भाई-बहन गहरे सदमे में हैं।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top