Haryana

हिसार:गुरु जम्भेश्वर विवि को टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग में 41वां रैंक:बिश्नोई

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।

सरकार से मिल रहा पर्याप्त अनुदान, विश्वविद्यालय की आर्थिक स्थिति को मजबूतहिसार, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देश के सबसे तेजी से बढ़ते विश्वविद्यालयों में से एक है। विश्वविद्यालय को टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग में यंग यूनिवर्सिटी केटेगरी में भारत में 41वां तथा विश्व 401-500 रैंक बैंड मिला है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला गुजविप्रौवि प्रदेश का एकमात्र विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय की आर्थिक स्थिति मजबूत है। लगातार नए कोर्स और विकास कार्य विश्वविद्यालय में हो रहे हैं। सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को पर्याप्त वित्तीय सहायता भी मिल रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार काे बताया कि विश्वविद्यालय को सरकार से इस वर्ष 95 करोड़ रूपये का अनुदान मिल रहा है। इसके अतिरिक्त लगभग 99 करोड़ रूपये से अधिक की आंतरिक संसाधनों से भी आय का अनुमान है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विश्वविद्यालय में आर्थिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है। जरूरत के अनुसार शिक्षण खंडों, छात्रावासों तथा अन्य आधारभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है। आर्थिक कमी के कारण विश्वविद्यालय में अभी तक कोई भी परियोजना रुकी नहीं है। विश्वविद्यालय में गत दो वर्षों में नियमित कोर्सों की संख्या 60 से बढ़कर 93 हो गई है। गत दो वर्षों में नियमित विद्यार्थियों की संख्या 6000 से बढ़कर लगभग 11000 हो गई है। इसके अतिरिक्त 860 शोधार्थी भी विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वर्ष 2020-21 में विश्वविद्यालय में नए विद्यार्थियों का इनटेक जहां 2071 था, वह वर्ष 2024-25 में बढ़कर 3829 हो गया था। वर्तमान सत्र में विश्वविद्यालय में नए विद्यार्थियों का इनटेक 4288 है। विश्वविद्यालय के कोर्स रोजगारपरक हैं। विश्वविद्यालय में दाखिलों के प्रति विद्यार्थियों का जबरदस्त उत्साह रहा। बीकॉम, डेटा साइंस, बीएससी साइकोलॉजी, आदि कई कोर्सों में तो सीटें दो गुना तक बढ़ाई गई हैं, जबकि अन्य कई कोसों में भी सीटे बढ़ाई गई हैं। अधिकतर कोर्सों में सीटें बढ़ाए जाने के बाद भी सीटों से अधिक आवेदक रहे हैं।विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार हो रही पहचान मजबूतकुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि विश्वविद्यालय का स्कोपस एच-इंडेक्स 136 और साइटेशन 121071 तक पहुंच चुका है, जो हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ है।विश्वविद्यालय का स्कोपस रिसर्च पब्लिकेशन 5516 है। गुजविप्रौवि हरियाणा का अकेला राज्य सरकारी विश्वविद्यालय है, जिसने टाइम्स हायर वर्ल्ड रैंकिंग 2025 की फिजिकल साइंस विषय केटेगरी में भारत में 33वां तथा विश्व में 101 से 1000वां स्थान बनाया है। इस रैंकिंग में इंजीनियरिंग केटेगरी में भी गुजविप्रौवि भारत में 68वां और विश्व में 1001 से 1250वां स्थान पाने वाला हरियाणा का अकेला विश्वविद्यालय बना है। ओवरऑल केटेगरी में इस रैंकिंग में भारत में 59वां तथा विश्व में 1001 से 1500वां रैंक बैंड पाया है। विश्वविद्यालय को एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 की स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी केटेगरी रैंकिंग में 47वां, फार्मेसी केटेगरी में 55वां, मैनेजमेंट केटेगरी में 101 से 125 रैंक बैंड तथा यूनिवर्सिटी केटेगरी में 101 से 150 रैंक बैंड मिल चुका है। इसके अतिरिक्त अन्य केटेगरीज में भी विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग हासिल की हैं। ये उपलब्धियां विश्वविद्यालय के तेजी से बढ़ने का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। विश्वविद्यालय राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान लगातार मजबूत कर रहा है। विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में 135000 किताबें हैं तथा 350000 से अधिक ई-बुक्स हैं।पहली बार हुई अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंटकुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय के रोजगारपरक एवं उद्योग केंद्रित कोर्सों के चलते विद्यार्थियों का कौशल बढ़ा है। राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित कंपनियां भी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं। विश्वविद्यालय में पहली बार दो कंपनियों में चार अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट भी हुई है। गत शैक्षणिक सत्र विश्वविद्यालय के 580 से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट प्राप्त की है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top