Chhattisgarh

गणेश उत्सव की तैयारी शुरू, तैयार हो रहे गणेश पंडाल

मकई चौक के पास गणेश पंडाल तैयार करते हुए कारीगर।

पंडाल समितियों को भीड़, आगजनी और बिजली सुरक्षा पर ध्यान देने के दिए निर्देश

गणेश उत्सव को लेकर हुई बैठक, नियमों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

धमतरी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । देवों में प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश का नौ दिवसीय गणेश उत्सव 27 अगस्त से शुरू होगा। इसकी तैयारी में समितियां जुट गई हैं। शहर से लेकर गांव तक अलग-अलग स्थान पर गणेश पांडाल तैयार किए जा रहे हैं। गणेश पंडाल में दर्शन पूजन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कड़े निर्देश दिए हैं। गणेश उत्सव को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से मनाने के उद्देश्य से नगर में गुरुवार को पुलिस व प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी एवं एसडीएम पीयूष तिवारी ने की। बैठक में तहसीलदार सूरज बंछोर, गणेश पंडाल समितियों के पदाधिकारी एवं डीजे साउंड संचालक उपस्थित थे।

उल्‍लेखनीय है क‍ि धमतरी शहर के 40 वार्डों में विभिन्न समितियां द्वारा गणेश पांडाल तैयार कर लंबोदर महाराज की मूर्तियां स्थापित की जाती है। इसकी तैयारी जोर-जोर से चल रही है। शहर के मकई चौक में आधुनिक गणेश उत्सव समिति, मठ मंदिर चौक पर गणेश मूर्ति स्थापना के साथ झांकी के अलावा विभिन्न स्थानों पर गणेश उत्सव पर मूर्तियां विराजित की जाती हैं। पंडाल की तैयारी में समिति के सदस्य जुटे हुए हैं, इसके साथ ही साथ प्रशासनिक तैयारी भी शुरू हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था ढंग से हो सके इसके लिए प्रशासन द्वारा भी समितियाें के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है।

समय-सीमा में ध्वनि विस्तार यंत्र बजाने के निर्देश : अधिकारियों ने आयोजन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण, साउंड की समय सीमा, ट्रैफिक प्रबंधन, सुरक्षा इंतजाम और साफ-सफाई के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। डीजे संचालकों को निर्धारित ध्वनि स्तर व समय-सीमा का पालन करने तथा पंडाल समितियों को भीड़-भाड़, आगजनी और बिजली सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने चेतावनी दी कि नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top