CRIME

मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

कोतवाली से निकलते हुए आरोपी
बाइक चोरी में गिरफ्तार आरोपी बाइक के साथ

जौनपुर ,21 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का गुरुवार को भंडाफोड़ किया है। कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 6 बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी शहर देवेश कुमार सिंह ने बताया घटना 16 अगस्त की है। प्राची सिंह अपनी बहन भूमि के साथ मंदिर जा रही थीं। दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के पास सफेद अपाचे बाइक पर सवार बदमाश ने उनका रियलमी सी53 मोबाइल छीन लिया। पीड़िता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को तारापुर कॉलोनी से तीनों आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों में जौनपुर के चकताला निवासी अनुराग यादव (19), प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा निवासी रोहित वर्मा (26) और अंकित यादव (24) हैं।पूछताछ में पता चला कि आरोपी हरिओम हॉस्पिटल, पुलिस लाइन और सिटी स्टेशन जौनपुर के आसपास से वाहन चोरी करते थे। पकड़े जाने के डर से वे मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट हटा देते थे। एक गाड़ी का चेसिस नंबर भी मिटाया गया था।बरामद वाहन थाना कोतवाली, थाना बक्शा और थाना लाइन बाजार से चोरी किए गए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top