CRIME

फरीदापुर चौधरी में चुनावी रंजिश से भिड़ंत, पथराव में कई घायल, पुलिस सतर्क

कार का टूटा हुआ शीशा

बरेली, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । इज्जतनगर क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी में बुधवार रात चुनावी रंजिश ने माहौल गरमा दिया। वर्तमान पार्षद निसार खान और पूर्व पार्षद अकील के समर्थकों के बीच पुरानी तनातनी फिर से सिर उठाती दिखी। देखते ही देखते दोनों गुट आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव व मारपीट होने लगी। अचानक हुए बवाल में कई लोग घायल हो गए, वहीं मोहल्ले में खड़ी कई गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि झगड़े के दौरान फायरिंग भी हुई, लेकिन मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारियों ने इस दावे को नकार दिया। अधिकारियों के अनुसार घटनास्थल से किसी तरह की गोलीबारी के प्रमाण नहीं मिले हैं। हालांकि ईंट-पत्थर और टूटी गाड़ियाँ जरूर बरामद की गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, निसार और अकील के बीच यह विवाद नया नहीं है। तीन दिन पहले भी दोनों गुटों में टकराव हुआ था, जिसे समझाकर शांत कराया गया था। बुधवार शाम करीब छह बजे एक बार फिर पुराने मुद्दों को लेकर गुट भिड़ गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँच गया, लेकिन तब तक दोनों पक्षों के लोग फरार हो चुके थे। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि यह मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा है। कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। दोनों पक्षों पर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top