Uttar Pradesh

विधान परिषद चुनाव की तैयारी: जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों संग की बैठक

जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक।

– जिलाधिकारी बोले – मतदाता को 16 किमी से अधिक न करनी पड़े यात्रा

– राजनीतिक दलों से मांगे सुझाव, मतदेय स्थलों पर होंगी सभी सुविधाएं

मीरजापुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी उत्तर प्रदेश विधान परिषद वाराणसी खंड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण हेतु अर्हता की तिथि 1 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू होने से पहले खंड स्नातक एवं खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में मतदेय स्थलों का निर्धारण किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी मतदाता को 16 किलोमीटर से अधिक दूरी तय न करनी पड़े और मतदेय स्थलों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। साथ ही स्नातक एवं शिक्षक दोनों निर्वाचन के लिए एक ही मतदेय स्थल निर्धारित रहेगा।

उन्होंने बताया कि वाराणसी खंड के निर्वाचित वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल 7 दिसम्बर 2026 को समाप्त हो रहा है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्नातक/शिक्षक मतदेय स्थलों के संबंध में यदि किसी राजनीतिक दल को आपत्ति या सुझाव हो तो वे उपलब्ध करा सकते हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा अजय कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, एसडीएम सदर गुलाब चंद्र, मड़िहान अविनाश कुमार, लालगंज महेंद्र सिंह, चुनार राजेश वर्मा सहित भाजपा से हरिशंकर पटेल व रविशंकर पांडे (महामंत्री), कांग्रेस से छोटे खान, सपा से आदर्श यादव, आम आदमी पार्टी से सुनील पांडे व प्रोफेसर बी. सिंह, बसपा से अब्दुल रहमान राइन, माकपा (CPI-M) से जिला सचिव अरविंद कुमार सिंह समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top