Bihar

महात्मा गांधी समेकित कृषि संस्थान का मनाया गया 11वां स्थापना दिवस

स्थापना दिवस पर आगत अतिथि

पूर्वी चंपारण,21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के पीपराकोठी स्थित समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान का गुरूवार को 11वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। स्थापना के 11 सालों में इस संस्थान ने समेकित कृषि के क्षेत्र कई तकनीक को विकसित कर कीर्तिमान स्थापित किया है,साथ ही यह संस्थान किसानों की आमदनी को बढाने के दिशा में लगातार नये शोध को बढावा दे रहा है। महात्मा गांधी समेकित कृषि संस्थान के 11वां स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन आईसीएआर, पूर्वी परिसर पटना के निदेशक डॉ. अनूप दास सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत मोमेंटो, पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर किया गया। अतिथियों ने परिसर में स्थापित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर मुख्यअतिथि श्री दास ने विशेष रूप से उत्तरी बिहार में, बाढ़-प्रवण, बाढ़ प्रभावित और जल-संकुलित क्षेत्रों जैसे चुनौतीपूर्ण पारिस्थितिक तंत्रों के समाधान हेतु कृषि की आवश्यकता पर बल देते हुए इस संस्थान को इस पर शोध को विकसित करने पर बल दिया देते हुए इस क्षेत्र में कृषि के विकास के लिए गहन एवं व्यवस्थित वैज्ञानिक अध्ययन की जरूरत है,जिससे उचित आर्थिक विश्लेषण उभरे और कृषि के क्षेत्र मे बेहतर प्रौद्योगिकी का विकास हो सके।

उन्होने किसानों सहित सभी हितधारकों के क्षमता निर्माण का भी आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि बेहतर शोध से ही जल-जमाव वाले क्षेत्रों में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। वही संस्थान के निदेशक डॉ. सुशील कुमार पूर्वे ने 11 सालों में संस्थान के बुनियादी ढांचे के विकास प्रगति, और अधिक सुविधाएं सृजित किए जाने, चल रहे अनुसंधान गतिविधियों, भविष्य की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। मौके पर केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. शैलेश कुमार सिंह, डॉ. ए कुंडु, डीईओ मनीष कुमार सिंह, डीडीएम आनन्द कुमार, डॉ. पीके भारती आदि मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top