Uttar Pradesh

मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, कानपुर के कारोबारी समेत दो की मौत

हादसे के बाद चकनाचूर कार व माैके पर पुलिस कार्रवाई करती हुई

मैनपुरी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में करहल थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में कानपुर के कारोबारी समेत दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार डिवाइडर से टकराने के बाद बेकाबू होकर पलट गई और कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने हादसे में दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए कार्रवाई की।

करहल क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से चार कार सवार दोस्त ​कानपुर से दिल्ली की ओर जा रहे थे। कार जैसे ही करहल इलाके से गुजर रही थी तभी डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलटती चली गई। हादसे में पूरी कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए दो घायलों दुर्गा प्रसाद सैनी उर्फ वीरू और राजेश ओझा को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतकों की पहचान गोविंद नगर 5 ब्लॉक निवासी हार्डवेयर कारोबारी सागर कपूर (35) और वुडको पेंट कंपनी दिल्ली के मैनेजर जितेंद्र आहूजा(45) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top