चंडीगढ़, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा में 28 अगस्त तक सभी बूचड़खाने बंद रहेंगे। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने इस संदर्भ में सभी नगर निगमों के आयुक्तों तथा जिला पालिका आयुक्तों (डीएमसी) को पत्र लिखकर हिदायतें दी हैं। यह फैसला जैन समाज के ‘होली पर्व’ को देखते हुए लिया गया है। जैन समाज का यह पर्व 20 से 28 अगस्त तक चलेगा। बताते हैं कि जैन समाज की ओर से सरकार से इस बाबत आग्रह किया गया था।
बता दें कि पिछले साल भी सरकार ने बूचडख़ानों पर इस पर्व के दौरान पाबंदी लगाई थी।
वहीं दूसरी ओर, विधानसभा के मानसून सत्र में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद बूचडख़ानों को लेकर सरकार से सवाल भी पूछते नजर आएंगे। उन्होंने सवाल किया कि 2014 के बाद से प्रदेश में कितने बूचड़खाने स्थापित हुए हैं। वहीं जनवरी-2015 से 2025 तक की अवधि में नूंह जिला में स्थापित बूचड़खानों की संख्या पर भी उन्होंने जानकारी मांगी है। साथ ही, यह भी सवाल उठाया है कि सरकार ने किन मानदंडों और नियमों के तहत बूचड़खानों को परमिशन दी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
