Haryana

सोनीपत:खरखौदा मंडी में धान के पांच करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया

सोनीपत: थाना प्रभारी को शिकायत देते हुए प्रधान नरेश

सोनीपत, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत के खरखौदा रोहतक मार्ग पर स्थित नई अनाज मंडी के आढ़तियों

ने पांच करोड़ की धान पेमेंट हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। मंडी एसोसिएशन के

प्रधान नरेश के नेतृत्व में आढ़तियों ने खरखौदा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपकर

कार्रवाई की मांग की। फूड ग्रेन डीलर्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने

उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वे 24 अगस्त को खरखौदा आ रहे मुख्यमंत्री नायब

सैनी के सामने यह मामला उठाएंगे। उन्होंने बताया कि 38 आढ़तियों के रुपए फंसे हुए हैं।

आढ़तियों ने बताया कि 2023-24 में विशाल ट्रेडिंग कंपनी ने

मंडी से धान की खरीद की थी, जिसकी लगभग पांच करोड़ रुपये की राशि अभी तक बकाया है।

उस समय कंपनी ने भुगतान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन लंबे समय के बाद भी पेमेंट

नहीं दी गई। इस बारे में पहले मंडी सचिव को शिकायत दी गई, फिर उपमंडल अधिकारी को भी

अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। एसोसिएशन का कहना है कि यदि अब भी

मामले का समाधान नहीं होता तो वे मुख्यमंत्री तक इस प्रकरण को ले जाएंगे। आढ़तियों

ने चेतावनी दी कि इतनी बड़ी धनराशि अटकी रहने से व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना

करना पड़ रहा है।

थाना प्रभारी को दी गई शिकायत में संबंधित आढ़ती के खिलाफ

सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी गई है। इस मौके पर दिनेश राठी, दिनेश गर्ग, हरीश, रामकुमार

मास्टर, इंद्र जैन, जगदीश सहित कई आढ़ती मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top