
जांजगीर-चांपा, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस ने एक साल से लापता नाबालिग बालिका को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपित भूपेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने नाबालिग बालिका को शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया था और उसके साथ अनाचार किया।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में सारागांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित भूपेंद्र कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद किया गया और उसके बयान दर्ज किए गए।
आरोपित भूपेंद्र कुमार सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी सारागांव वार्ड क्रं. 15 थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा के खिलाफ धारा 137(2), 87, 64 BNS, 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपित को न्यायिक हिरासत में आज गुरुवार काे जेल भेज दिया गया है और नाबालिग बालिका को सुरक्षित उसके परिवार के पास पहुंचाया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक सुभाष चौबे थाना प्रभारी सारागांव, सउनि कृष्ण कुमार कोशले थाना स्टाफ सारागांव का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया ।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
