CRIME

बिहार के दरभंगा में विवाहिता की हत्या कर लाश जलाने का प्रयास, सास–ननद हिरासत में, अन्य फरार

सकतपुर थाना: मृतका चंदा देवी।

-भाई ने दहेज हत्या का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी

दरभंगा, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में दरबंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के कलम बाग में गुरुवार को एक विवाहिता की अधजली लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान चंदा कुमारी (विवाह: 19 मई 2021), पत्नी मनोज कुमार मंडल, ग्राम शेरपुर, थाना सकतपुर, जिला दरभंगा के रूप में हुई है।

मृतका के भाई विजय कुमार मंडल, निवासी काको पंचायत, थाना भैरोस्थान, जिला मधुबनी ने सकतपुर थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी बहन की हत्या कर दी गई। शिकायत के अनुसार, 20 अगस्त 2025 की दोपहर ससुराल पक्ष की ओर से धमकी दी गई थी कि परिवारिक विवाद में दखल देने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उसी दिन शाम को चंदा कुमारी मृत पाई गई। परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद झूठी सूचना दी गई कि वह इलाज के लिए उजान अस्पताल में भर्ती है, जबकि सच्चाई यह थी कि हत्या कर लाश को गाँव से बाहर कलम बाग में जला दिया गया। परिजन जब घटनास्थल पर पहुँचे तो अधजली लाश बरामद हुई, जिसका सिर गायब था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा डीएमसीएच भेज दिया और घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कराई है।

सकतपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतका की सास सोनी देवी और ननद विभा कुमारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। देवर राजकुमार मंडल, भैसुर मनीष कुमार मंडल और चाचा चिंतेन्द्र मंडल फरार बताए जा रहे हैं। मृतका के नाना सीताराम मंडल ने कहा कि लाश का सिर अब तक बरामद नहीं हुआ है, जिसे खोजने की मांग पुलिस से की गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उसका भी पता लगाया जाएगा। इधर, मृतका की सास सोनी देवी ने पूछ-ताछ में बताया कि चंदा कुमारी ने भाई से विवाद के कारण आत्महत्या की और उन्होंने बचाने की बहुत कोशिश की। हालांकि, परिजन इस बयान को झूठा बताते हुए कहते हैं कि यह हत्या का मामला है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की गहन जांच की जा रही है और फरार अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra

Most Popular

To Top