
जोधपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर विधायक अतुल भंसाली एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में विधायक शिक्षा का साथी योजना के अंतर्गत आयुर्वेद विश्वविद्यालय से विद्यालय की ओर (आयुर्वेद जीवन-शैली का संस्काररूप सिंचन) कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में संवाद कार्यक्रमों की शृंखला शुरू की गई है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और उन्हें पारंपरिक आयुर्वेदिक जीवनशैली से जोडऩा है।
विशेष संवाद कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारपुरा में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग, पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद जोधपुर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रश्मि शर्मा ने आयुर्वेद एवं योग का स्वस्थ जीवनशैली में योगदान विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आयुर्वेद केवल रोगों के उपचार की पद्धति नहीं बल्कि एक संपूर्ण जीवन जीने की कला है। संतुलित आहार, दिनचर्या, योगाभ्यास और ध्यान को अपनाकर हम न केवल स्वस्थ रह सकते हैं बल्कि अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी सुदृढ़ कर सकते हैं।
योजना के शिक्षा विभागीय समन्वय अनिल दाधीच ने बताया कि आगामी दो सप्ताह तक विश्वविद्यालय के विषय विशेषज्ञ चयनित विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ संवाद करेंगे। इस अवधि में विद्यालयों में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य संरक्षण पर व्यवहारिक सत्र, योग प्रशिक्षण, विश्वविद्यालय भ्रमण तथा विद्यार्थियों की सहभागिता से आयुर्वेद प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
विद्यालय विकास समिति में विधायक प्रतिनिधि कविता गौड़ और जयश्री राठी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में महिपाल सिंह क्षेत्रीय पार्षद, करण सिंह, सत्येन्द्र, विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्था प्रधान सरोज जाखड़ एवं स्नातकोत्तर अध्येता डॉ प्रज्ञा आर्य का विशेष योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / सतीश
