Jharkhand

परिषद ने मनाई भगवान श्रीकृष्ण की छठी

छठी महोत्‍सव में परिषद के सदस्‍य

रांची, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रीकृष्ण विकास परिषद झारखंड के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर धुर्वा स्थित जगन्नाथ स्वामी मंदिर परिसर में गुरुवार को श्रीकृष्ण छठी महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम मनाया गया।

कार्यक्रम परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव के नेतृत्व में हुआ। श्रीकृष्ण छठी महोत्सव की शुरूआत रामायण कीर्तन के साथ किया गया। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण को माखन मिसरी और 56 भोग पकवान अर्पित कर मुंहजूठी कराई गई।

इस दौरान कैलाश यादव ने श्रीकृष्ण महामंत्र श्लोक का पाठ किया। मौके पर उन्होंने कहा कि देश में लगभग 26 फीसदी यादव समाज रहते हैं जिनकी आबादी लगभग 40 करोड़ है। हमें एकता और अखंडता के लिए सामाजिक समरसता बनाते हुए राजनैतिक और सामाजिक विकास में सक्रिय होने की जरूरत है। साथ ही शैक्षणिक और आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहिए।

वहीं इस अवसर पर धुर्वा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर में दरिद्र नारायण को भोग प्रसाद वितरण किया गया।

छठी महोत्सव कार्यक्रम में हटिया डीसीपी प्रमोद कुमार मिश्रा, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, विधानसभा थाना प्रभारी गणेश यादव, एयरपोर्ट थाना प्रभारी कश्यप गौतम, सब इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह, अध्यक्ष सुरेश राय, सचिव रामकुमार यादव, उपाध्यक्ष बबन यादव, सुधीर गोप, विभाकर देवबिहारी यादव, सुरेश गोप, कुमार जितेंद्र यादव, सुमेर सिंह, अरुण यादव सहित अन्य शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top