HimachalPradesh

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन ने मंडी में मनाया काला दिवस

उपायुक्त के माध्यम से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मंत्री अन्नपूर्णा देवी को ज्ञापन देते हुए।

मंडी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन संबंधित सीटू ने मंडी जिला में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर काला दिवस मनाया गया। जिले की सभी प्रोजेक्ट कमेटियों ने उपयुक्त मंडी और अन्य उपमंडल अधिकारी के माध्यम से देश की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मंत्री अन्नपूर्णा देवी को ज्ञापन भेजा गया। जिसमें मांग की गई की देश की आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिकाओं को अनिवार्य फेस रिकाॅगिनशन सिस्टम में रखने का विरोध किया।

आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन की जिला प्रधान विमला शर्मा और सचिव सुदर्शन ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में पहली अगस्त से आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी सेवाओं के लिए अनिवार्य फेस रिकाॅगिनशन सिस्टम )जारी रखने का निर्णय दोहराया गया है। संगठन का राष्ट्रीय नेतृत्व छह अगस्त को इस मुद्दे पर केंद्रीय महिला एवं बल विकास मंत्री अन्नपूर्णा से मिला था और उन्होंने इस मुद्दे पर आश्वासन दिया था कि वह समाधान करेंगी। मगर उन्होंने कोई समाधान न करते हुए भी इसे लागू करने का फैसला लिया है। जिसकी यूनियन शब्दों में निंदा करती है।

यूनियन का कहना हे कि अभी तक पश्चिम बंगाल और पंजाब में मोबाइल फोन नहीं दिए हैं और अन्य राज्यों में दिए हैं तो वह 5-6 साल पुराने हैं, जो अब तक काम नहीं करते हैं साथ ही नेटवर्क की अनुपलब्धता, मोबाइल ऐप की खामियां आदि के कारण राज्यों में पोषण ट्रैकर एप के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाले 2000 वार्षिक डाटा चार्ज बिल्कुल प्राप्त नहीं है। अभी भी प्रदेश के गरीब और बहुत से लोगों के पास कार्यशील मोबाइल फोन नहीं है और उनके आधार नंबर भी लिंक नहीं है। दोषपूर्ण फोन और नेटवर्क की समस्या के कारण लंबी और असफल सत्यापन प्रक्रिया से तंग आकर अनेक आंगनबाड़ी कर्मचारी को लाभार्थियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top