
पूर्व बर्दवान, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के कालना थाना अंतर्गत स्वराजपुर इलाके में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में पिता और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई। हादसा सुबह लगभग 10 बजे हुआ जब स्कूटी सवार तीनों को तेज़ रफ्तार यात्री बस ने कुचल दिया। मृतकों की पहचान स्कूटी चालक फरोज़ मलिक, उनकी बड़ी बेटी नूरजहां खातून और छोटी बेटी फरहाना खातून के रूप में हुई है।
तीनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने फरोज़ और उनकी बड़ी बेटी को मृत घोषित कर दिया है बाद में इलाज के दौरान छोटी बेटी की भी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार सुबह फरोज़ मलिक अपनी दोनों बेटियों को लेकर डॉक्टर को दिखाने कालना अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में स्वराजपुर के पास कृष्णनगरगामी बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और जांच कर रही है कि कहीं यह हादसा रेसिंग या ओवरटेकिंग की वजह से तो नहीं हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतकों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि पथ सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। डिजिटल माध्यम से भी लोगों को सतर्क किया जा रहा है। लेकिन नागरिकों को स्वयं भी अपनी सुरक्षा को गंभीरता से लेना होगा।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
