Bihar

बाढ़ पीड़ित बुजुर्ग से दिनदहाड़े 20 हजार की लूट

पूछताछ करती पुलिस

भागलपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े 20 हजार रुपये की छिनतई की वारदात को अंजाम दिया। घटना टीएनबी कॉलेजिएट मैदान के पास हुई, जहां बाढ़ पीड़ित बुजुर्ग छोटेलाल मंडल को बदमाशों ने जमीन पर पटक दिया और उनके पैसे छीनकर फरार हो गए। छीना-झपटी के दौरान छोटेलाल मंडल घायल हो गए।

घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस बीच पैसे लेकर भाग रहे एक बदमाश की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि टीएनबी कॉलेजिएट मैदान में बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित शरण लिए हुए हैं। छोटेलाल मंडल भी राहत स्थल की ओर लौट रहे थे। तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top