Uttar Pradesh

बस अड्डे के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश

निर्माणाधीन बस अड्डे का निरिक्षण करते डीएम

बलिया, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । निर्माणाधीन आधुनिक बस स्टैंड का गुरुवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और नक्शे का अवलोकन कर निर्माण की पूरी जानकारी ली।

उन्हें बताया गया कि इस परियोजना के लिए कुल 48 करोड़ 28 लाख की स्वीकृति मिली है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना दिसंबर 2026 तक पूरी कर ली जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा हो सके। उन्होंने निर्माण स्थल पर बसों के निकासी रास्तों के बारे में जानकारी ली, जिस पर संबंधित अधिकारी ने अवगत कराया कि रास्ता शिफ्ट करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जो जल्द ही स्वीकृत हो जाएगा।

जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि कार्य को निर्धारित मानकों के अनुसार ही पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण में परिवहन विभाग के अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top