रायपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ सरकार ने जल संसाधन विभाग द्वारा रायगढ़ जिले के विकासखण्ड रायगढ़ के अंतर्गत केलो नदी नवापाली एनीकट के निर्माण कार्यों एवं सौंदर्यकरण हेतु 11 करोड़ दाे लाख 74 हजार रुपये स्वीकृत किए गए है। योजना से निस्तारी, भू-जल संवर्धन के साथ ही 50 हेक्टेयर क्षेत्र के खरीफ एवं 50 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की फसलों के लिए सोलर संयंत्र एवं पाईप लाईन के माध्यम से सिंचाई की जाएगी। योजना के निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के लिए आज गुरुवार काे जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता हसदेव कछार जल संसाधन विभाग बिलासपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
