Uttrakhand

छात्रवृत्ति के कम पंजीकरण पर सीईओ और समाज कल्याण अधिकारी को लगी फटकार

सीडीओ आकांक्षा कोण्डे

हरिद्वार, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति पंजीकरण की धीमी गति को लेकर आज मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में आयोजित इस बैठक में सीडीओ ने नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर कम आवेदन आने पर कड़ा रुख अपनाया।

सीबीओ कोण्डे ने इस लापरवाही के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) और जिला समाज कल्याण अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि तत्काल जनपद के सभी विद्यालयों, संस्थानों और कॉलेजों की सूची तैयार की जाए। साथ ही, संबंधित नोडल अधिकारियों से संपर्क कर छात्रवृत्ति पंजीकरण की संख्या में तेजी लाई जाए।

सीडीओ ने साफ किया कि जिले का कोई भी पात्र छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहना चाहिए। बैठक में, समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी को छह बार रिमाइंडर भेजे गए थे, लेकिन कोई खास प्रगति नहीं हुई। इस पर सीडीओ ने समाज कल्याण अधिकारी से पूछा कि उन्हें इस गंभीर मामले की जानकारी पहले क्यों नहीं दी गई।

बैठक में सभी खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एकजुट होकर काम करने के निर्देश दिए। यह बैठक यह सुनिश्चित करने के लिए बुलाई गई थी कि पात्र छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top