शिमला, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर प्रवक्ताओं एवं प्रकोष्ठ संयोजकों की नियुक्तियों की घोषणा की है।
डॉ. बिंदल ने बताया कि पार्टी ने तीन वरिष्ठ प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है, जिनमें त्रिलोक कपूर, त्रिलोक जम्वाल और राजेंद्र राणा को यह दायित्व सौंपा गया है। ये तीनों वरिष्ठ नेता पार्टी की विचारधारा को सशक्त रूप से जनता तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।
इसके अतिरिक्त भाजपा ने 15 नए प्रदेश प्रवक्ताओं की घोषणा की है। इनमें राकेश पठानिया, बलदेव तोमर, अजय राणा, संजय शर्मा, संदीपनी भारद्वाज, पंकज जम्वाल, विवेक शर्मा, राकेश शर्मा, डी. एस. ठाकुर, स्वतंत्र सांख्यान, विनय शर्मा, अखिलेश कपूर, डॉ. सीमा ठाकुर, आशीष शर्मा और अजय ठाकुर के नाम शामिल हैं।
प्रदेश भाजपा ने मीडिया संवाद को सशक्त बनाने के लिए मीडिया सह संयोजकों की भी नियुक्ति की है। इन पदों पर प्यार सिंह, रमा ठाकुर, विश्व चक्षु, सुदीप महाजन, संजीव शर्मा, स्वदेश ठाकुर, दानवेंद्र सिंह, सूरत नेगी, बिक्रम वर्मा और भीम सेन को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके साथ ही पार्टी ने सभी प्रकोष्ठों के बेहतर समन्वयन के लिए पुरुषोत्तम गुलेरिया को प्रकोष्ठों का संयोजक और राज पाल सिंह को सह-संयोजक नियुक्त किया है। डॉ. बिंदल ने कहा कि ये दोनों नेता आने वाले समय में सभी प्रकोष्ठों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करने का कार्य करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
