शिमला, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र ने शैक्षणिक सत्र 2025-2026 (जुलाई-अगस्त 2025) के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथियों को बढ़ा दिया है।
सीडीओई के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक (बी.ए./बी.कॉम) तथा स्नातकोत्तर (एम.ए.) पाठ्यक्रमों—अंग्रेज़ी, हिंदी, संस्कृत, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, संगीत, लोक प्रशासन, वाणिज्य, एमबीए—सहित विभिन्न डिप्लोमा कोर्सों में अब 25 सितम्बर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त बी.एड तथा एम.ए. एजुकेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 5 सितम्बर, 2025 निर्धारित की गई है।
प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन रहेगी। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.hpuniv.ac.in या सीधे लिंक https://nadmissions.hpushimla.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विस्तृत प्रॉस्पेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे देखकर विद्यार्थी आवश्यक दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
